सड़क पर उतर कर रोक दी रफ्तार

किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज के बीए पार्ट वन के सभी सेंटअप अभ्यर्थियों ने अंतर जिला परीक्षा केंद्र बनाये जाने को ले सोमवार को किशगनंज-बहादुरगंज पथ को घंटों जाम कर दिया. साथ ही कालेज के मुख्य द्वारा के सामने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. मारवाड़ी कालेज के छात्र-छात्रओं का परीक्षा केंद्र फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज बनाये जाने को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:42 AM

किशनगंज: मारवाड़ी कॉलेज के बीए पार्ट वन के सभी सेंटअप अभ्यर्थियों ने अंतर जिला परीक्षा केंद्र बनाये जाने को ले सोमवार को किशगनंज-बहादुरगंज पथ को घंटों जाम कर दिया. साथ ही कालेज के मुख्य द्वारा के सामने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन करने लगे. मारवाड़ी कालेज के छात्र-छात्रओं का परीक्षा केंद्र फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज बनाये जाने को लेकर वे आक्रोशित थे.

छात्रों के जाम लगाने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और यात्रा पर निकले लोगों को फजीहत का सामना करना पड़ा. उधर, छात्र-छात्राओं के उग्र रूप को देख कॉलेज कर्मी भी कॉलेज के अंदर रहना ही बेहतर समङो. इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के पठन-पाठन बाधित कर दिया और एडमिट कार्ड वितरण को भी बंद करवा दिया. हालांकि इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने हिंसक रूप अख्तियार नहीं किया. उधर सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस गश्ती दल भी तमाशबीन बना रहा. गश्ती दल ने अद्यतन स्थिति की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी. इसके बाद टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये. कुछ ही देर बाद एसडीओ महेश कुमार दास व बीडीओ कनिष्क कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंच गये. उन्होंने आक्रोशित छात्र-छात्राओं को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया. पर, छात्र अपनी मांगों के पूरा न होने तक सड़क से जाम हटाने को तैयार नहीं थे.

दूरी बनी कारण

मारवाड़ी कॉलेज को छोड़ जिले के सभी तीन कॉलेजों का सेंटर कटिहार कर दिया गया है. पर, मारवाड़ी कॉलेज का सेंटर फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज किये जाने से छात्र परेशान हैं. शहर से फारबिसगंज के बीच यात्रा का सुलभ साधन उपलब्ध न होने तथा फारबिसगंज में आवासीय होटलों की संख्या कम होने से परीक्षार्थियों को परेशानी होगी. छात्रों का कहना था कि बीए पार्ट वन के कुल 1632 परीक्षार्थियों में से एक हजार से ज्यादा छात्राएं हैं. इन्हें परीक्षा में भाग लेने फारबिसगंज आने-जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. छात्रों का आरोप था कि विवि प्रशासन जानबूझ कर मारवाड़ी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अख्तियार कर रहा है. लेकिन छात्र इसे सहन नहीं करेंगे.

डीएम ने की वीसी से बात

अंतत: अधिकारियों के अनुरोध पर छात्रों का शिष्टमंडल जिला पदाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर से मिलने समाहरणालय पहुंचा. छात्र-छात्रओं की समस्या से अवगत होने के बाद जिला पदाधिकारी ने तत्काल बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के वीसी डा विनोद कुमार से बात की तथा छात्र-छात्राओं की मांग को जायज बताते हुए अविलंब वैकल्पिक उपाय तलाश करने का सुझाव दिया. जिला पदाधिकारी की पहल के बाद वीसी ने परीक्षा केंद्र में बदलाव करने का आश्वासन दे दिया. हालांकि वीसी ने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा केंद्र में बदलाव करने से परीक्षा की तिथि में भी बदलाव हो जायेगा.

क्या कहते हैं प्राचार्य

इस संबंध में मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डा संजय कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्रओं की समस्या से यूनिवर्सिटी को पूर्व में ही अवगत करा दिया गया था. पर, परीक्षा केंद्र के बारे में निर्णय लेने में यूनिवर्सिटी व वीसी की ही अहम भूमिका होती है.

Next Article

Exit mobile version