छात्राओं ने किया प्राचार्य का घेराव

किशनगंज : महिला कालेज की बीए पार्ट-वन की छात्राओं ने बुधवार को परीक्षा केंद्र कटिहार से पूर्णिया किये जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य का घेराव किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीए पार्ट वन परीक्षा के लिए स्थानीय महिला कालेज का सेंटर पूर्व में कटिहार महिला कालेज को बनाया गया था. जिसे बदलकर महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 8:00 AM

किशनगंज : महिला कालेज की बीए पार्ट-वन की छात्राओं ने बुधवार को परीक्षा केंद्र कटिहार से पूर्णिया किये जाने को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य का घेराव किया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीए पार्ट वन परीक्षा के लिए स्थानीय महिला कालेज का सेंटर पूर्व में कटिहार महिला कालेज को बनाया गया था. जिसे बदलकर महिला कालेज पूर्णिया कर दिया गया है. इस बात को लेकर छात्राओं में रोष व्याप्त है.

छात्राओं का कहना है कि कटिहार आने-जाने में ट्रेन की समुचित सुविधा उपलब्ध थी. पूर्णिया मारवाड़ी कालेज और महिला कालेज के छात्र-छात्राओं को बस से पूर्णिया जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा. दोनों महाविद्यालयों के परीक्षार्थी अच्छी खासी तादात में सीमित बस सेवा से कैसे ससमय पूर्णिया पहुंच पायेंगे. इतना ही नहीं दालकोला में लगने वाले जाम से भी परीक्षार्थी चिंतित हैं. छात्राओं ने रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्राचार्य का घेराव किया. प्राचार्य बीके नायक ने आक्रोशित छात्राओं को समझाते हुए कहा कि आप सबों की समस्या से मैं विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करा दूंगा. परंतु परीक्षा केंद्र का निर्णय लेने में यूनिवर्सिटी व वीसी की ही अहम भूमिका रहती है.

Next Article

Exit mobile version