गणतंत्र दिवस को ले सीमा पर बढ़ी चौकसी

दिघलबैंक (किशनगंज) : गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की आतंकी एवं आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए एसएसबी ने कमर कस ली है. घने कोहरे एवं कड़ाके की ठंड के बावजूद एसएसबी 12वीं वाहिनी की डी मंडली मोहामारी एवं नेपाल सशस्त्र सीमा प्रहरी कुमर खोद झापा की मंडली संयुक्त रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2015 9:44 AM
दिघलबैंक (किशनगंज) : गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार की आतंकी एवं आपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए एसएसबी ने कमर कस ली है.
घने कोहरे एवं कड़ाके की ठंड के बावजूद एसएसबी 12वीं वाहिनी की डी मंडली मोहामारी एवं नेपाल सशस्त्र सीमा प्रहरी कुमर खोद झापा की मंडली संयुक्त रूप से भारत नेपाल की अंतर राष्ट्रीय सीमा पर सघन गश्ती में जुटी है.
सीमा का जायजा लेने पहुंचे एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमांडेंट कौशलेश्वर राय ने भी दोनों देशों के जवानों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि सुरक्षा के हर दृष्टिकोण का ध्यान रखा जाये. खास कर मवेशी, खाद्य एवं आपत्तिजनक वस्तुओं की तस्करी करने वालों को चिह्न्ति किया जाये ताक खुली सीमा का लाभ कोई असामाजिक तत्व ना उठा पाये. बातचीत के दौरान कमांडेंट श्री राय ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आगमन के कारण सीमा पर भी सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये जा रहे है.
वहीं मंडली निरीक्षक ललित मोहन डोभाल एवं नेपाल सशस्त्र बल के निरीक्षक भीम सिंह राणा ने संयुक्त रूप से कहा कि हम लोग आपस में परस्पर सहयोग के साथ सीमा की चौकसी कर रहे है.
इस गश्ती में नेपाल सशस्त्र बल के सहायक उप निरीक्षक अजरुन श्रेष्ठ, मुख्य आरक्षी दुर्गानंद प्रसाद, प्रदीप खड़का, दिवेन कुमार हिम्पा तथा एसएसबी के मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, सिपाही विजय पांडे, सुरेश किलाना, पवन कुमार, अरविंद कुमार, बलवीर सिंह, रविंद्र कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version