गायब छात्र पश्चिम बंगाल से मिला
किशनगंज: किशनगंज पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल के मालदा से 12 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर इलाके बहुचर्चित बुद्धु मोहम्मद अपहरण कांड की गुत्थी सुलझा ली है. सोमवार को बुद्धु की बरामदगी की सूचना के पश्चात मालदा से किशनगंज पहुंचे उसके माता-पिता को उसे सौंप दिया गया. वहीं […]
वहीं घटना के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि बुद्धु तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय सुभाषपल्ली में संचालित मदरसा में शिक्षा ग्रहण करता था.
गत 2 दिसंबर को सहपोठियों के संग फुटबॉल खेलने के दौरान बुद्धु की गलती से उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लेकर मदरसा संचालकों का भय उसे सताने लगा था तथा वह मदरसा से अचानक गायब हो गया था. इधर बेटे के अचानक गायब हो जाने के बाद उसके पिता ने स्थानीय थाना में तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमैन मतीउर्रहमान व साथियों विरुद्ध मारपीट कर बेटे की हत्या कर शव गायब कर देने की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज करा दी थी. इधर घटना के पश्चात मामले ने राजनीतिक रूप अख्तियार कर लिया था.
विगत दिनों स्थानीय पुलिस को बुद्धु के सियालदह में रहने की जानकारी के साथ एक नंबर से बराबर संपर्क में रहने की जानकारी मिली. परंतु किशनगंज पुलिस जब तक कोलकाता पहुंचती तब तक वह सियालदह से निकल चुका था. इसके बाद पुलिस ने मालदा से गौड़ एक्सप्रेस से बरामद कर लिया. जिगर के टुकड़े को सकुशल देख पिता भदु मोहम्मद खुशकारी, वंशियारी, दक्षिण दिनाजपुर निवासी व मां प्रवीण बेगम के आंखों में खुशी के आंसू भर आये थे.