मानदेय के बदले मिले वेतनमान
किशनगंज: आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मानदेय के बदले वेतन लागू करने की मांग सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिकाओं ने समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री लेसी सिंह व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सेविका सहायिका संघ की अध्यक्ष ने कहा कि समाज में नौनिहालों […]
किशनगंज: आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को मानदेय के बदले वेतन लागू करने की मांग सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिकाओं ने समाज कल्याण मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री लेसी सिंह व विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. सेविका सहायिका संघ की अध्यक्ष ने कहा कि समाज में नौनिहालों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम वे करती है. इसके बावजूद वे लोग प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार है.
नौ सूत्री मांगों के संबंध में उन्होंने बताया कि मानदेय के बदले वेतनमान लागू करने, चयन के स्थान पर नियुक्ति का दर्जा देने, सेविकाओं को चयनमुक्त नहीं करने, टीएचआर पोषाहार को आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के सभी लाभुकों के लिए सर्व व्यापीकरण किया जाये ताकि 0 से 3 वर्ष के सभी बच्चे लाभान्वित हो सके. किशोरी सबला पोषाहार की वर्तमान दर काफी कम है उसे टीएचआर पोषाहार के दर के समान किया जाये, राज्य में अन्य जिलों की भांति किशनगंज जिला में भी मकान किराया 750 रुपये के बजाय 3 हजार रुपये किये जाये.
जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन ग्रामीण क्षेत्र में लागू है उसे शहरी क्षेत्र में भी लागू किये जाये, सेविकाओं को पोलियो एवं टीकाकरण कार्य से मुक्त किया जाये, गर्भवती एवं धात्री माताओं को वैशाली एवं सहरसा जिले में मातृत्व योजना केअनुरूप इस जिले में भी लागू किये जाये, सेविकाओं को प्रखंड कार्यालय एवं स्वास्थ्य कार्यालयों में मासिक बैठक में भाग लेने जाने के लिए भत्ता दिये जाने की मांग शामिल है.मौके पर अंजुम खातून, मंजू देवी, रंभा देवी, साधना साह, सुषमा खातून, निखत प्रवीण, निसात आरा सहित जिले के सभी सेविका सहायिकाएं मौजूद थी.