बैंक में पड़ी है राशि, विकास बंद
कोचाधामन (किशनगंज): प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को विधायक मुजाहिद आलम की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अंतर्गत बीआरजीएफ योजना के अधीन प्रत्येक ग्राम पंचायत को 12, 53, 928 रुपये व समिति अंश से 87, 63000 रुपये का वार्षिक […]
बैठक में उप प्रमुख कैसर आलम ने प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी पर योजना के बंटवारे में समितियों के बीच भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया. बैठक जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मुश्ताक अहमद 13 वीं वित्त की राशि को पंचायत के अन्य विकास कार्य करने का मामला उठाते हुए कहा कि पंचायतों में 13 वीं वित्त की लाखों की पड़ी राशि बैंक खाते का शोभा बढ़ा रही है. सदन में कमलपुर पंचायत के मुखिया पति दानिश इकबाल ने वर्ष 13-14 में इंदिरा आवास के साथ-साथ सरकार की ओर से शौचालय निर्माण राशि लाभार्थियों को नहीं मिलने पर असंतोष जताया.
बैठक में भगाल पंचायत के मुखिया मुश्ताक आलम, सोंथा पंचायत के मुखिया सबेतरा बेगम, पंसस कैसर राही, साद आलम, हसीब भारती अन्य सदस्यों ने योजना संबंधित तथा अन्य विचार सदन के समक्ष रखे. मौके पर विधायक श्री आलम ने सदन को संबोधित करते हुए पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर विकास कार्य में तेजी लाने का आह्वान किया. बैठक में बीडीओ शम्स तबरेज, सीओ ललन मंडल, जीपीएस धमेंद्र कुमार सहनी, बीईओ एसआर ओझा, पुअनि अभय कुमार, आयुष चिकित्सक विद्या भूषण प्रसाद, बीआरसीसी सादिर आलम, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष शकैब आलम, मुखिया राजा, दिलीप मंडल, हाजी जफरूल आलम, राजेंद्र प्रसाद यादव, शेर आलम, नूर इस्लाम नूरी, पंसस सीता राम साह, मुमताज हैदर, जमील अख्तर, अब्दुल सलाम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे.