श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 28 वां वार्षिक महोत्सव आठ से
श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 28 वां वार्षिक महोत्सव किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्रीश्याम मंदिर में मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी भव्य एवं धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा.
किशनगंज.श्रीश्याम प्रभु खाटू वाले का 28 वां वार्षिक महोत्सव 8 एवं 9 फरवरी को मनाया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं श्याम भक्त उत्साह के साथ मंदिर में जुटे हुए हैं. श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 28 वां वार्षिक महोत्सव किशनगंज शहर के तेघरिया स्थित श्रीश्याम मंदिर में मनाया जाएगा. हर साल की तरह इस साल भी भव्य एवं धूमधाम से वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारी में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के लोग जुट गए है. श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के लोगों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से एवं भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसे लेकर तैयारी जोरों शोर से जारी है. आठ फरवरी को निशान यात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के किशनगंज रेलवे स्टेशन हनुमान मंदिर परिसर से निकाली जाएगी और शहर के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए तेघरिया स्थित श्रीश्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न होगा. वहीं शाम में वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना होगी एवं बाबा का ज्योत दरबार सजेगा. इस अवसर पर छप्पन भोग, इत्र वर्षा, अखंड ज्योत, भव्य दरबार एवं बाबा का अलौकिक श्रृंगार होगा. वहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें कोलकाता, दिल्ली एवं बरेली के भजन कलाकार द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं दूसरे दिन 9 फरवरी को दिन के 10 बजे बाबा को छप्पन भोग लगेगा। इसके बाद भजन, नृत्य नाटिका एवं पुष्प का धमाल किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में बाबा का भव्य दरबार बनाया जा रहा है. साथ ही भव्य पंडाल बनाने में कारीगर जुटे हुए है. इस आयोजन को लेकर श्याम प्रेमियों में गजब का उत्साह है. इस दो दिवसीय कार्यक्रम में किशनगंज सहित आसपास के इलाके से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है