किशनगंज. जिले के टेढ़ागाछ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.टेढ़ागाछ पुलिस ने बुधवार को नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. साथ ही एक बाइक जब्त की गयी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टेढागाछ थाना क्षेत्र के धवेली पंचायत स्थित धवेली शीशागाछी के निकट नेपाली शराब के साथ कारोबरी युवक को धर दबोचा. थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है