ठाकुरगंज (किशनगंज):मांगों को लेकर आंदोलनरत सांख्यिकी कर्मियों ने गुरुवार को ठाकुरगंज बंद कराया. इस दौरान सुबह से ही सांख्यिकी कर्मियों ने बाजार बंद कराने के लिए सड़क पर उतर आये तथा घूम-घूम कर बाजार बंद कराया.
मुख्यमंत्री के वादा खिलाफी के खिलाफ आयोजित इस बंद के दौरान बाजार पूर्ण रुपेण बंद रहा, हालांकि सड़कों पर वाहनों का परिचालन जारी रहा. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सभी उत्तीर्ण सांख्यिकी स्वयं सेवक को स्थायी नियुक्ति तथा समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर यह आंदोलन किया जा है.
इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष प्रेमनाथ सहनी, महा शंकर कामती, सुनील पांडे, सूरज तिवारी, पंचदेव, संतोष साहा, अमित सिन्हा, संजीव झा, जय दीप बनर्जी, विवेक साह, वीरेंद्र यादव, मिथुन यादव, ब्यूटी कुमारी, आकाश, गुड़िया आदि मौजूद थे.