Loading election data...

31 महिलाओं को मिला ब्यूटी पार्लर चलाने का प्रशिक्षण

भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:24 PM

किशनगंज.किशनगंज प्रखंड कार्यालय परिसर भेडियाडांगी स्थित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में शनिवार को 30 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गये. संस्थान के फैकल्टी अजमल एजदानी के हाथों प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. श्री एजदानी ने बताया कि प्रशिक्षण में कुल 31 महिलाएं शामिल थीं. प्रशिक्षण के क्रम में मुख्य रूप से थ्रेडिंग, ब्लीच, फेशियल, फेस पैक, हेड मसाज, हेयर स्टाईल, कलर व कटिंग, रोलर सेटिंग, आई ब्रो, शैम्पु मेंहदी मेकअप और नेल केयर सहित कई अन्य प्रशिक्षण दिए गए। साथ ही कौशल नेतृत्व विकास और बाजार प्रबंधन सहित ऑन स्पॅाट मोर्केटिंग का प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर संस्थान के कार्यालय सहायक रविन्द्र कुमार, पंकज कुमार, मूल्यांकन अधिकारी गौतम भौमिक, कुमारी अल्काद आदि उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version