मरीजों के परिजनों ने किया हंगामा
* सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में मरीजों को हो रही है परेशानी किशनगंज : सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था से आक्रोशित मरीजों व उनके परिजनों ने रविवार को जम कर हंगामा किया. दो दिन पूर्व प्रसव कराने सदर अस्पताल पहुंचे प्रसूता को अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा घर जाने की छुट्टी न दिये जाने […]
* सदर अस्पताल के प्रसूता वार्ड में मरीजों को हो रही है परेशानी
किशनगंज : सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था से आक्रोशित मरीजों व उनके परिजनों ने रविवार को जम कर हंगामा किया. दो दिन पूर्व प्रसव कराने सदर अस्पताल पहुंचे प्रसूता को अस्पताल में तैनात डॉक्टरों द्वारा घर जाने की छुट्टी न दिये जाने से मरीज व उनके परिजन आक्रोशित थे.
सदर अस्पताल में दो दिन पूर्व प्रसव करा चुकी निखत परवीन, चांदनी देवी, सुनीता देवी, रूपा देवी, सीमा खातून, हसीना खातून, अजमेरा खातून आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रसव पीड़ा उपरांत सदर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर तैनात नर्सो ने जैसे तैसे सुरक्षित प्रसव तो करा दिया, परंतु प्रसव उपरांत उन्हें बिस्तर मुहैया नहीं कराये जाने के कारण वो अपने नवजात के साथ विगत दो दिनों से प्रसवोत्तर वार्ड के बरामदे में रहने को विवश है.
सबसे विकट स्थिति तो रविवार प्रात: प्रसव कराने पहुंची महिलाओं की रही. उन्हें अस्पताल प्रबंधन द्वारा बेड तक मुहैया नहीं कराया गया. प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला सदर अस्पताल प्रांगण में इधर–उधर पड़ी प्रसव पीड़ा से जूझती नजर आयी. मरीज के परिजन जब सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से मरीज की छुट्टी किये जाने की बात कही, तो उन्होंने नियमों का हवाला देते हुए छुट्टी देने से साफ इंकार कर दिया.
डॉक्टर के इंकार किये जाने के साथ ही विगत दो दिनों से परेशान रहे मरीज व उनके परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा. स्थिति बिगड़ता देख कर्मियों ने महिला चिकित्सक को घटना की जानकारी दी. तत्पश्चात महिला चिकित्सक ने सदर अस्पताल पहुंच जांचोपरांत विगत दो दिनों से भरती मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी.