गलगलिया चेक पोस्ट पर 315 लीटर विदेश शराब व पिकअप वैन जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
सिलीगुड़ी से शराब लेकर आ रहा था मुजफ्फरपुर जाना था
किशनगंज उत्पाद विभाग टीम के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब पीने और शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अमर प्रसाद के नेतृत्व में दलबल के साथ बंगाल-बिहार सीमा गलगलिया चेक पोस्ट पर जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान गलगलिया चेक पोस्ट से एक पिकअप वैन पर लोड 315 लीटर शराब को जब्त किया और एक तस्कर को धर दबोचा. गिरफ्तार तस्कर का नाम बृज किशोर पिता गुरु प्रसाद सिसोला यूपी निवासी है. सहायक अवर निरीक्षक अमर प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में शराब लौटकर बंगाल से बिहार प्रवेश कर रहा है किसी के मध्य नजर हम लोगों की टीम के द्वारा जांच अभियान चलाया गया. शराब तस्कर से पूछे जाने पर बताया कि सिलीगुड़ी से शराब लेकर आ रहा था मुजफ्फरपुर जाना था. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराकर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है