सौ लीटर से अधिक शराब जब्त, 11 गिरफ्तार
किशनगंज : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान छापेमारी के क्रम में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्र में देसी-विदेश शराब जब्त किया गया. छापेमारी से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. […]
किशनगंज : उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान छापेमारी के क्रम में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्र में देसी-विदेश शराब जब्त किया गया. छापेमारी से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.
छापेमारी किशनगंज प्रखंड के मोतीहारा, बेलवा, ठाकुरगंज और गलगलिया में की गयी. ठाकुरगंज जिलेबिया मोड़ के समीप विनोद होटल और एसएसबी कैंप के समीप संतोष होटल में छापेमारी के क्रम में 20 बोतल विदेशी और 20 बीतल बीयर जब्त किया गया. संतोष होटल के मालिक संतोष गिरी और विनोद होटल के मालिक विनोद पासवान अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार हो गये.
हालांकि दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. उधर मोतीहार और बेलवा में सौ से अधिक लीटर देसी व चुलाई शराब जब्त किया गया. छापेमारी का नेतृत्व अवर निरीक्षक विनोद कुमार खलीफा कर रहे थे. छापेमारी में सैप जवान भी शामिल थे. विनोद कुमार खलीफा ने बताया कि छापेमारी में 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई और 15 मामले दर्ज किये गये है. उन्होंने बताया कि छापेमारी अभियान जारी रहेगा.