अपहृत युवती सकुशल बरामद

किशनगंज: जिले की ठाकुरगंज पुलिस ने इलाके की बहुचर्चित गुलानी अपहरण कांड की गुत्थी पीड़िता के सकुशल बरामदगी के बाद सुलझा ली है. मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को किशनगंज लायी, जहां नुनधरा निवासी पीड़िता ने बताया कि विगत कई वर्षो से उसका प्रेम संबंध कुर्लीकोट थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 9:44 AM

किशनगंज: जिले की ठाकुरगंज पुलिस ने इलाके की बहुचर्चित गुलानी अपहरण कांड की गुत्थी पीड़िता के सकुशल बरामदगी के बाद सुलझा ली है. मंगलवार को ठाकुरगंज पुलिस 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए पीड़िता को किशनगंज लायी, जहां नुनधरा निवासी पीड़िता ने बताया कि विगत कई वर्षो से उसका प्रेम संबंध कुर्लीकोट थाना क्षेत्र के गिधीन टोला निवासी तलाबु पिता मंगल सोरेन के संग चल रहा था. दोनों शादी कर वैवाहिक जीवन व्यतीत करना चाहते थे. परंतु दोनों के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. नतीजतन गत 16 जनवरी को वे घर से फरार होकर मुंबई गये.

इधर पीड़िता के अचानक गायब हो जाने के बाद उसकी मां साहेला बेगम ने ठाकुरगंज थाना में तलाबू को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उसके अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी.

Next Article

Exit mobile version