किशनगंज . जिले एवं इसके आसपास सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रतिभावान बॉलीवाल खिलाड़ियों के लिए सुनहरा अवसर है. भारतीय खेल प्राधिकरण का स्थानीय खगड़ा स्थित विशेष क्षेत्र खेल केंद्र साई सेंटर किशनगंज हेतु वर्ष 2015-16 बॉलीवाल खेल हेतु युवकों का चयन किया जायेगा.
यह जानकारी देते हुए केंद्र प्रभारी राम कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 24 एवं 25 फरवरी को खगड़ा स्टेडियम में बॉलीवॉल खेल के लिए युवकों का चयन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि बॉलीवॉल खेल में रूचि रखने वाले 14 से 16 वर्ष आयु के युवक चयन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है. श्री सिंह ने बताया कि प्रतिभागियों को जन्म तिथि प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, खेलकूद प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट साइज के तीन फोटो लाना आवश्यक होगा. चयन प्रक्रिया नौ बजे से शुरू होगी.