समाज में डॉक्टरों का अद्वितीय है स्थान

* एमजीएम मेडिकल में सेमिनार का आयोजन, बीएनएमयू के वीसी ने की शिरकत किशनगंज : स्थानीय एमजीएम कॉलेज के सभागार में बुधवार को ‘‘ भविष्य के डॉक्टरों की समाज के प्रति प्रतिबद्धता ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ आरएन मिश्र, रजिस्ट्रार डॉ बीएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 3:34 AM

* एमजीएम मेडिकल में सेमिनार का आयोजन, बीएनएमयू के वीसी ने की शिरकत

किशनगंज : स्थानीय एमजीएम कॉलेज के सभागार में बुधवार को ‘‘ भविष्य के डॉक्टरों की समाज के प्रति प्रतिबद्धता ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ आरएन मिश्र, रजिस्ट्रार डॉ बीएन विवेका एमजीएम कॉलेज के डायरेक्टर डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. जबकि बीएनएमयू के वीसी ने काफी कम समय में एमजीएम कॉलेज को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए निदेशक डॉ जायसवाल को धन्यवाद दिया.

इस दौरान श्री मिश्र ने कहा कि किसी संस्थान के जरिये ही डॉक्टर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पहली सीख प्राप्त करते है. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सामाजिक प्रतिबद्धता उनकी अन्य प्रतिबद्धता से काफी बढ़ कर होती है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर रोगी के रोग का इलाज करते है.

इस दिन वे रोगी के दर्द, पीड़ा संघर्ष को समझ लेंगे उस दिन समाज को डॉक्टर की प्रतिबद्धता मिल जायेगी. श्री मिश्र ने कहा कि छात्र का जीवन खुली किताब की तरह होता है. परंतु उनका जीवन कभी भी पन्नों तक सीमित नहीं होना चाहिए. उन्हें किताबी ज्ञान के साथ साथ सामाजिक ज्ञान भी होना चाहिए.

इस मौके पर डॉ जायसवाल ने वीसी श्री मिश्र की कार्यप्रणाली की तारीफ की. उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षक के पवित्र रिश्ते को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए श्री मिश्र आये है. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्र एक दूसरे के विचारों से अवगत होते हैं. इस मौके पर एमजीएम कॉलेज में अध्ययनरत छात्र विरुती, सोमु मिश्र, दिपतांशु राय चौधरी, सरमिष्ठा दत्ता, प्रांतिक बोस, राजश्री दत्ता, उत्तम पाल, अरूप बनर्जी आदि ने भी अपने राय प्रकट किये. इस मौके पर छात्रों ने मरीजों के साथ सदा दोस्ताना व्यवहार बनाये रखने पर बल दिया.

इससे पूर्व अतिथियों के सभागार में प्रवेश के दौरान जहां छात्राओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया वहीं कई छात्रों ने स्वागत गान पेश किये. इस मौके पर रामवतार जलान, पीके मुखर्जी, ललित कुमार वेद आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version