आग की उंची लपटों को देख अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मियों को खतरे का आभास हुआ तथा उन लोगों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अस्पताल में भर्ती रोगियों के परिजनों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पा लिया.
इधर घटना को लेकर गुरुवार को शहर में चर्चा का बाजार गर्म रहा. इस मौके पर स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन से सदर अस्पताल के निकट सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने तथा शराब पीकर उद्यम मचाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.