चार शतरंज खिलाड़ी दरभंगा के लिए रवाना

किशनगंज : आगामी 20 अगस्त तक दरभंगा में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की शतरंज टीम शुक्रवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया. जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि इस टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2013 1:58 AM

किशनगंज : आगामी 20 अगस्त तक दरभंगा में आयोजित की जा रही राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज लीग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले की शतरंज टीम शुक्रवार को अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गया.

जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने उक्त बातों की जानकारी देते हुए बताया कि इस टीम में जिले के निरोज खान, सुधांशु सरकार, प्रभात कुमार स्मिता को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इससे पहले लीग एक लीग दो प्रतियोगिता क्रमश: किशनगंज मुजफ्फरपुर में आयोजित की गयी थी.

इसके बाद स्टेट बी प्रतियोगिता आगामी 27 अगस्त से बेगूसराय में आयोजित की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष से राज्य शतरंज संघ भी सीनियर खिलाड़ियों को स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व लीग प्रतियोगिताओं के माध्यम से कई मौके प्रदान कर रहा है. ताकि उपयुक्त खिलाड़ी ही सामने आये राज्य की मूल प्रतियोगिता स्टेट के माध्यम से सर्वोत्तम खिलाड़ी ही राष्ट्रीय स्तर पर अपने सूबे का प्रतिनिधित्व करे विपक्षों के साथ बेहतर चुनौती पेश करे.

इस प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों की सफलता के लिए संघ परिवार के डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, आची देवी जैन, मनीष आनंद, कमल मित्तल, श्रवण कुमार सिंघल, राजेश रोशन कुमार, मनीष जालान, मो कलीमुद्दीन, मनोज गट्टानी, डॉ एम आलम, सुजीत डोकानिया, संजय कुमार सिंह सहित कई लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है.

Next Article

Exit mobile version