किशनगंज: कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित विषय की परीक्षा बुधवार को संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात किये गये थे. परीक्षा पहली पाली की 9:30 बजे से 12:45 व दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:15 तक चली. परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन नहीं हुआ है.
इसकी पुष्टि जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन ने की. प्रशासन ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम किया था. कई पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मो ग्यासुद्दीन विभिन्न केंद्रों का मुआयना करते नजर आये.