विरोध में ग्रामीणों का रोड जाम

पौआखाली (किशनगंज) : पौआखाली थाना में पदस्थापित जेएसआई राम बिहारी सिंह को एसपी राजीव रंजन ने गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस पदाधिकारी राम बिहारी सिंह द्वारा स्थानीय थाने में कठारो गांव के युवक राहिल अख्तर को बुधवार की शाम स्थानीय बाजार में सरेआम गाली गलौज और बेइज्जत करने का आरोप है.... इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 12:21 AM

पौआखाली (किशनगंज) : पौआखाली थाना में पदस्थापित जेएसआई राम बिहारी सिंह को एसपी राजीव रंजन ने गुरुवार को लाइन हाजिर कर दिया है. पुलिस पदाधिकारी राम बिहारी सिंह द्वारा स्थानीय थाने में कठारो गांव के युवक राहिल अख्तर को बुधवार की शाम स्थानीय बाजार में सरेआम गाली गलौज और बेइज्जत करने का आरोप है.

इस घटना के विरोध में गुरुवार को बाजार के मुख्य सड़क को शीशागाछी के पास आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक जाम कर यातायात को बाधित कर दिया था और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगा कर दोषी पुलिस पदाधिकारी को दंडित करने की मांग करने लगे थे. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पूर्व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत किया और घटना की निंदा करते हुए मामले की जानकारी एसपी राजीव रंजन को मोबाइल पर देकर कार्रवाई की मांग की.

इस बीच फैयाज आलम ने पीड़ित व अन्य लोगों के साथ थाना पहुंच कर थानाध्यक्ष महफूज आलम को पीड़ित के हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपे उसके बाद पुलिस इंस्पेक्टर ललन पांडे भी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी ली और दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई का भरोसा पीड़ित युवक को दिया. उसके बाद थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर ने फैयाज आलम के साथ मिल कर आक्रोशित लोगों से जाम हटाने का आग्रह किया और लोगों ने जाम हटा लिया. इंस्पेक्टर ललन पांडे ने घटना को पुलिस की छवि को धूमिल करने जैसा आचरण बताया और अन्य पुलिस कर्मियों को भी पीपुल्स फ्रैंडली बनने की नसीहत दी.

क्या है मामला : बुधवार की संध्या रात्रि गश्ती के दौरान जेएसआई राम बिहारी सिंह मार्केट से गुजर रहे थे तभी कपड़े की दुकान के सामने ईंट सोलिंग सड़क पर राहिल अख्तर ग्राम कठोरा पौआखाली अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी. राहिल के आवेदन के मुताबिक जेएसआई ने जीप से उतर कर सड़क पर गाड़ी रखने के लिए भद्दी भद्दी गालियां दी और कान पकड़ने तथा उठक बैठक करने की बात कही. पीड़ित युवक के दया याचना के बाद भी जेएसआई ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया. मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.