डॉ दिलीप होंगे गौरव सम्मान से सम्मानित

किशनगंज. योग मनोविज्ञान शोध एवं सेवा संस्थान, बौद्ध बिहार, रतनमाला, बगहा ने आगामी बुद्ध जयंती के मौके पर स्थानीय विधान पार्षद सह एमजीएम कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को मानवता की सेवा के लिए सदा प्रयत्नशील रहने को ले वर्ष 2015-16 का चक्रवर्ती प्रियदर्शी सम्राट अशोक के नाम गौरव सम्मान से सम्मानित करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:42 AM

किशनगंज. योग मनोविज्ञान शोध एवं सेवा संस्थान, बौद्ध बिहार, रतनमाला, बगहा ने आगामी बुद्ध जयंती के मौके पर स्थानीय विधान पार्षद सह एमजीएम कॉलेज के निदेशक डॉ दिलीप कुमार जायसवाल को मानवता की सेवा के लिए सदा प्रयत्नशील रहने को ले वर्ष 2015-16 का चक्रवर्ती प्रियदर्शी सम्राट अशोक के नाम गौरव सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. यह जानकारी संस्थान के संयोजक जय नारायण भारती ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.

मौके पर कई ख्याति प्राप्त शिक्षाविद्, चिंतक, चिकित्सक आदि के साथ साथ कई अन्य विद्वान उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस मौके पर भगवान बुद्ध एवं उनका मध्यम मार्ग विषय पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें उपस्थित लोग अपने-अपने विचार प्रकट करेंगे. इधर श्री जायसवाल को गौरव सम्मान से नवाजे जाने की सूचना शहरवासियों को मिलते ही उनके बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. इस बाबत स्थानीय लोग श्री जायसवाल को बधाई दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version