कोचाधामन-बैसा सड़क : जाने से कतराते हैं बस चालक
कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज): कोचाधामन प्रखंड व पूर्णिया जिला के बैसा प्रखंड को जोड़ने के साथ साथ प्रखंड के कुट्टी, हिम्मतनगर व भगाल पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र अलता चौक-अनगढ़ सड़क जजर्र होकर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है. जिससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ... सवारी व मालगाड़ी […]
कन्हैयाबाड़ी(किशनगंज): कोचाधामन प्रखंड व पूर्णिया जिला के बैसा प्रखंड को जोड़ने के साथ साथ प्रखंड के कुट्टी, हिम्मतनगर व भगाल पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली एक मात्र अलता चौक-अनगढ़ सड़क जजर्र होकर गड्ढे में तब्दील होती जा रही है. जिससे वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
सवारी व मालगाड़ी के चालक अपना रूट बदल कर चलते हैं और यात्रियों से मनमाना भाड़ा वसूलते हैं. कमलपुर, धनसोना, फुलबाड़ी मुसहर टोला, भवानीगंज पुल, चंदवार व अनगढ़ थाना के समीप रास्ता इतना खराब हो गया है कि यदि कोई गाड़ी गुजरे तो दूसरे दोपहिया, तिपहिया गाड़ी को रुकना पड़ता है. क्षेत्र का सबसे बड़ी मवेशी मंडी मजगामा व अनाज मंडी के साथ साथ प्रमुख हाट अनगढ़ इसी सड़क से होकर जाया जाता है. अनगढ़ व मजगामा के व्यवसयियों में सुजीत दास, किशोर दास, मनोज सरकार, सपना सिन्हा, डा सबाव आदि व्यवसायियों का कहना है कि किशनगंज नजदीकी व्यवसायिक मंडी है, जहां पहुंचने हेतु यही मुख्य मार्ग है जो वर्षो पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाया गया था.
मरम्मती के नाम पर महज की गयी खानापूरी
लगभग चार वर्ष पूर्व मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती की गयी थी. तब से आज तक इसकी सुधि किसी ने नहीं ली है. ग्रामीणों में महादेव प्रसाद सिन्हा, वरूण सिन्हा, महबूब आलम, डॉ धीरेंद्र सहित कई ग्रामीणों का मानना है कि स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम प्रयास करें, तो इस सड़क का जीर्णोद्धार हो सकता है.
’’ये सड़क मुख्य मार्ग के रूप में शुमार है. क्योंकि ये कोचाधामन के पंचायतों को ही नहीं बल्कि पूर्णिया जिला के बैसा, अमौर, बायसी आदि प्रखंडों के सैकड़ों गांवों को जोड़ती है.
सूर्यनारायण ऋषि, मुखिया, कुट्टी पंचायत
’’सड़क की मरम्मत के लिए तत्काल सांसद व वरीय अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है.
समरेंद्र कुमार, मुखिया, कंजिया
प्रखंड के कई मुख्य सड़कों के जीर्णोद्धार व मरम्मती हेतु स्वीकृति मिल गयी है. जिसमें अलता से अनगढ़ तक की सड़क भी शामिल है. सभी प्रक्रियाएं पूरी कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. मरम्मत के नाम पर लूट खसोट की इजाजत किसी को नहीं दी जायेगी.
मुजाहिद आलम, विधायक, कोचाधामन
