एसएसबी के प्रयास से पांच गांवों में फैलेगा उजाला

पौआखाली(किशनगंज): एसएसबी के सामाजिक सरोकार से जुड़े के तहत एसएसबी कद्दूभीट्टा 12वीं वाहिनी की ई कंपनी द्वारा बंदरझूला पंचायत के अति पिछड़ा इलाका ग्राम बाड़ीजमीन में हेमनारायण सिंह के घर के पास एक सोलर लाइट लगाया गया. ऐसे ही पांच अन्य सोलर लाइट सीमा से सटे प्रखंड के ग्रामों में लगाया गया है. कंपनी इंचार्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 11:08 AM

पौआखाली(किशनगंज): एसएसबी के सामाजिक सरोकार से जुड़े के तहत एसएसबी कद्दूभीट्टा 12वीं वाहिनी की ई कंपनी द्वारा बंदरझूला पंचायत के अति पिछड़ा इलाका ग्राम बाड़ीजमीन में हेमनारायण सिंह के घर के पास एक सोलर लाइट लगाया गया. ऐसे ही पांच अन्य सोलर लाइट सीमा से सटे प्रखंड के ग्रामों में लगाया गया है.

कंपनी इंचार्ज प्रवीण कुमार ने बताया कि सामाजिक लाभ के लिए 3-4 महीने पहले ही प्रपोजल लिया गया था. क्रमश: अन्य ग्रामों के लिए भी सोलर लाइट जल्द ही आ जायेगा. इसी तरह अन्य पिछड़े गांवों को भी एसएसबी गोद लेकर अन्य लाभकारी योजनाओं से फलीभूत करेगी.

मुखिया साबिर आलम ने एसएसबी के सामाजिक योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्हें इस कार्य के लिए बधाई दी. कार्यक्रम में एएसआई हीरा सिंह, दुलाल चंद्र वर्मन,धर्मपाल, संजय कुमार, आजाद सिंह, एएच सैफी के अलावे ग्रामीण अगई लाल सिंह, तारकेश्वर सिंह, सुरन कुमार सिंह, सूर्य लाल सिंह, राहुल कुमार सिंह एवं तलवार बंधा के नौशाद आलम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version