अध्यक्ष की निगरानी में सफाई अभियान शुरू
किशनगंज: शहर वासियों को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय नगर परिषद ने कमर कस ली है. वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के सभी हाई ड्रेन की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है. गुरूवार को नगर अध्यक्ष आची देवी जैन स्थानीय अस्पताल रोड, दही पट्टी रोड में जारी […]
किशनगंज: शहर वासियों को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए स्थानीय नगर परिषद ने कमर कस ली है. वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के सभी हाई ड्रेन की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिया गया है. गुरूवार को नगर अध्यक्ष आची देवी जैन स्थानीय अस्पताल रोड, दही पट्टी रोड में जारी सफाई कार्य का जायजा लेने पहुंची.
इस दरम्यान उन्होंने सफाई कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये व कार्य में तेजी लाने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि काफी देर तक नाले का मुहाना बंद रखे जाने से गांधी चौक व आसपास के इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. स्थानीय लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है.
इस मौके पर श्रीमती जैन ने स्थानीय निवासियों से अपने अपने प्रतिष्ठानों व घरों के कचरों को डस्टबीन में डालने की अपील की. उन्होंने शहर को ग्रीन व क्लीन बनाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग करने की भी अपील की. इस मौके पर सेनेटरी आफिसर लडडू साहा उपस्थित थे.