देह व्यापार के धंधे में धकेलने वाले आरोपी को भेजा जेल
किशनगंज: किशनगंज थाना कांड संख्या 102/15 के अभियुक्तों को भादवि की धारा 372, 34 के तहत स्थानीय पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बस स्टैंड निवासी एक नाबालिग की मां ने स्थानीय डुमरिया निवासी कृष्णा प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी प्रीती देवी पर अपनी […]
किशनगंज: किशनगंज थाना कांड संख्या 102/15 के अभियुक्तों को भादवि की धारा 372, 34 के तहत स्थानीय पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय बस स्टैंड निवासी एक नाबालिग की मां ने स्थानीय डुमरिया निवासी कृष्णा प्रसाद पिता रामेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी प्रीती देवी पर अपनी बेटी को नौकरी दिला देने का झांसा देकर बहला फुसला कर घर से भगा ले जाने तथा उसके जबरन देह व्यापार के धंधे में उतार देने का आरोप लगाया है.
परंतु युवती की अब तक सकुशल बरामदगी न होने से मामला फिलहाल पुलिस के लिए टेढ़ी खीर बनता नजर आ रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. जिनकी जांच में पुलिस जुटी हुई है, बहुत जल्द पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.