भाजपा बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी
किशनगंज: शहर के मनोरंजन क्लब में जिला भाजपा द्वारा स्थापना दिवस मनाया गया. साथ ही झंडोत्ताेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशनगंज विधानसभा प्रभारी विजेंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यता वाली पार्टी बन चुकी है. उन्होंने […]
उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है जिसे लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा वर्ग पार्टी से जुड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान को आपार सफलता मिल रही है. विधानसभा प्रभारी श्री चौबे ने कहा कि सूबे में अगले विधानसभा चुनाव में भजापा नीत एनडीए गंठबंधन की जीत तय है.
सूबे की जनता स्वार्थ के लिए बने राजद, जदयू महांगठन को कभी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी। कार्यक्रम में स्थापना दिवस मनाया गया तथा झंडोलन भी किया गया. कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यख राजेश गुप्ता, पवन सेन, गौतम पोद्दार, जय किशन प्रसाद, शंकर दास, सुबोध महेश्वरी, आलोक साहा, ताजुदा, मनोज मजुमदार, प्रणय दा सहित अन्य उपस्थित थे. मंच संचालन भाजपा जिला प्रवक्ता पंकज कुमार साहा ने किया.