मिला प्रशस्ति पत्र: थानाध्यक्ष समेत सात कर्मी सम्मानित

किशनगंज: लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने को ले पुलिस महानिरीक्षक पटना द्वारा स्थानीय रेल पुलिस से थानाध्यक्ष सहित सात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. किशनगंज रेल थाना कांड संख्या 2/14 में नशा खुरानी कांड से जुड़े मामले का उद्भेदन करते हुए मामले में संलिप्त चार अपराधियों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:34 AM
किशनगंज: लगातार बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने को ले पुलिस महानिरीक्षक पटना द्वारा स्थानीय रेल पुलिस से थानाध्यक्ष सहित सात कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी.

किशनगंज रेल थाना कांड संख्या 2/14 में नशा खुरानी कांड से जुड़े मामले का उद्भेदन करते हुए मामले में संलिप्त चार अपराधियों की गिरफ्तारी व उनके द्वारा लूटे गये सामानों की बरामदगी के साथ साथ किशनगंज रेल थाना कांड संख्या 13/14 के तहत मालदा पैसेंजर ट्रेन के सीट के नीच प्लास्टिक के थैले में रखे आठ लावारिस बमों की बरामदगी, किशनगंज रेल थाना कांड संख्या 29/14 में एक अपराध कर्मी को 20 एटीभान के साथ नामक नशीली दवाईयों के साथ गिरफ्तारी करने तथा नशा खुरानी कांड से संबंधित एक अन्य कांड का उद्भेदन करने व किशनगंज रेल थाना कांड संख्या 17/14 में ब्रrापुर मेल से ट्रॉली बैग चुरा कर भाग रहे दो अपराधियों का पीछा कर चोरी गये समानों के साथ दोनों की गिरफ्तारी पर उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित करने के लिए पुलिस महानिदेशक पटना प्रमोद कुमार ठाकुर ने स्थानीय रेल थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह 2014-15 के अवसर पर प्रशस्ति पत्र व नकद राशि सौंप कर उन्हें सम्मानित किया.

किशनगंज रेल थाना कांड संख्या 16/14 में कामख्या एक्सप्रेस से बैग चुरा कर भाग रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा उनके विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित करने के लिए स्थानीय रेल थाना में तैनात पअनि सुरती महतो को पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया.
वहीं कई अन्य मामलों के उद्भेदन के साथ साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय रेल थाना में पदस्थापित हवलदार सुबोध कुमार मंडल, पीटीसी गोपाल सिंह, सिपाही मो इरशाद, सिपाही दीपक कुमार, सिपाही अश्विनी कुमार शर्मा, सिपाही सत्रुध्न यादव व सिपाही विनोद कुमार रवि को भी पुलिस महानिरीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया. स्थानीय रेल पुलिस की इस सफलता के बाद शहर वासियों में जहां हर्ष का माहौल व्याप्त है वहीं पुरस्कृत कर्मियों को बधाई देने का सिलसिला भी निरंतर जारी है.

Next Article

Exit mobile version