बैरियर कर्मियों ने ऑटो चालक को पीटा
किशनगंज: जिले के बहादुरगंज एलआरपी चौक पर मंगलवार प्रात: उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बैरियर पर तैनात कर्मियों ने मामूली विवाद के बाद ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गये स्थानीय लोग भी बैरियर कर्मियों के कोप का भाजन का शिकार बन गये. अंतत: कई स्थानीय लोगों ने मिल कर […]
किशनगंज: जिले के बहादुरगंज एलआरपी चौक पर मंगलवार प्रात: उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब बैरियर पर तैनात कर्मियों ने मामूली विवाद के बाद ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गये स्थानीय लोग भी बैरियर कर्मियों के कोप का भाजन का शिकार बन गये.
अंतत: कई स्थानीय लोगों ने मिल कर मामले को शांत किया. घटना के दौरान स्थानीय लोग बहादुरगंज पुलिस को घटना की जानकारी देते रहे परंतु पुलिस अंतत: घटना स्थल पर नहीं पहुंची. तत्पश्चात स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल ऑटो चालक नौशाद आलम पिता फकरूद्दीन, गांगी बोरी बस्ती निवासी को जब बहादुरगंज थाना ले गये तो बहादुरगंज पुलिस ने पहले इलाज कराने की सलाह दे कर उन्हें चलता कर दिया.
इस दौरान घायल नौशाद आलम लगभग तीन घंटे तक बहादुरगंज पीएचसी में पड़े रहे, परंतु बहादुरगंज पुलिस ने बयान दर्ज करना तो दूर उसे देखना तक मुनासिब नहीं समझा. इधर नौशाद की गंभीर स्थिति को देख पीएचसी में तैनात चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए स्थानीय सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं पीड़िता के परिजनों द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिये जाने के बाद प्रभारी एसपी मो कासीम स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे व घायल का बयान दर्ज किया तथा आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया.
इसी दरम्यान घायल के परिजनों ने बहादुरगंज पुलिस की कार्य प्रणाली से प्रभारी एसपी को अवगत करा दिया. प्रभारी एसपी मो कासीम ने मौके पर ही बहादुरगंज के पुलिस पदाधिकारी की जम कर क्लास ली. वहीं इस संबंध में श्री कासीम ने बताया कि मामले के आरोपी मसकुर आलम, लड्डन, राम कुमार सहित 20-27 अज्ञात लोगों के खिलाफ ऑटो चालक से रंगदारी मांगने व जान से मारने की नियत से हमला करने का मामला दर्ज किया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर बहादुरगंज पुलिस की भूमिका की भी जांच की जायेगी तथा दोषी कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.