जाम में फंसा एंबुलेंस नियोजित शिक्षक की मौत
किशनगंज: एनएच 31 पर लगी जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से टेउसा निवासी नियोजित शिक्षक महफूज आलम की मौत हो गयी. मृतक का भाई जफर अंजुम ने सीधा आरोप लगाया कि प्रभरी डीटीओ सत्य नारायण मंडल द्वारा एनएच 31 पर गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही थी. उसने कहा कि इससे लगी जाम […]
किशनगंज: एनएच 31 पर लगी जाम में एंबुलेंस के फंस जाने से टेउसा निवासी नियोजित शिक्षक महफूज आलम की मौत हो गयी. मृतक का भाई जफर अंजुम ने सीधा आरोप लगाया कि प्रभरी डीटीओ सत्य नारायण मंडल द्वारा एनएच 31 पर गाड़ियों की जांच पड़ताल की जा रही थी.
उसने कहा कि इससे लगी जाम के कारण टेढ़ घंटे तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही. जिससे शिक्षक महफूज आलम की मौत हो गयी. वहीं मृतक के घर पहुंचे जिला परिषद अध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि प्रभारी डीटीओ के कारण ही नियोजित शिक्षक की जान बचायी नहीं जा सकी. उन्होंने कहा कि डीटीओ व उनके साथ एनएच 31 पर वूसली कर रहे कर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मृतक के आश्रितों को सरकारी नौकरी व 10 लाख रुपये मुआवजा की मांग की.
क्या कहते हैं प्रभारी डीटीओ
प्रभारी डीटीओ सत्य नारायण मंडल ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप निराधार व बेबुनियाद है. इंट्री माफिया को बचाने का एक कुत्सित प्रयास भर है.