प्रभारी डीटीओ पर जानलेवा हमला

किशनगंज: शहर से सटे फरिंगगोला स्थित एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी डीटीओ सत्य नारायण मंडल पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें प्रभारी डीटीओ व उनके अंगरक्षक घायल हो गये. घटना मंगलवार सुबह तीन बजे की है. एंबुलेंस में सवार होकर 25 से 30 की संख्या में आये हमलावरों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2015 8:12 AM
किशनगंज: शहर से सटे फरिंगगोला स्थित एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान प्रभारी डीटीओ सत्य नारायण मंडल पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया. इसमें प्रभारी डीटीओ व उनके अंगरक्षक घायल हो गये. घटना मंगलवार सुबह तीन बजे की है.

एंबुलेंस में सवार होकर 25 से 30 की संख्या में आये हमलावरों ने डीटीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और डीटीओ श्री मंडल व उनके अंगरक्षक को जम कर पीटा. इस दौरान श्री मंडल बगल में स्थित रेलवे लाइन पार कर एक गड्ढे में छिप गये व अपनी जान बचायी. हमले के दौरान जिक्र हुए नाम मुस्तफा व नूर मोहम्मद को नामजद अभियुक्त व अन्य 25-30 अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

ओवर लोडेड ट्रकों की कर रहे थे जांच : घटना के संबंध में डीटीओ श्री मंडल ने बताया कि एनएच 31 पर फरिंगगोला के समीप अपने वाहन को खड़ी कर ओवर लोडेड ट्रकों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान तीन बजे सुबह एंबुलेंस के तरह की गाड़ी उनके पास रुकी. उसके बाद एक और वाहन आयी. गाड़ी रुकते ही दोनों गाड़ी से 20-30 की संख्या में लाठी डंडे से लैस होकर लोग उतरे व सबसे पहले उनके अंगरक्षक पर हमला करते हुए उसे जख्मी कर दिया व उसे अपने कब्जे में ले लिया. यह देख कर जैसे ही वह अपनी गाड़ी से उतरे इतने में एक व्यक्ति ने कहा मुस्तफा भाई डीटीओ गाड़ी से उतरा है. इतना कहते ही दो-तीन व्यक्तियों ने उन पर हमला कर दिया. डंडे के प्रहार से उनके सिर में गंभीर चोट आयी. उसके बाद वह अपनी जान बचाने की नीयत से रेलवे लाइन की ओर भागे. रेलवे लाइन पार कर वे एक गड्ढे में छिप गये.
उसके बाद डीएम व एसपी को फोन किया. कुछ देर बाद ही पुलिस जीप घटना स्थल पर आ पहुंची. तब तक हमलावर फरार हो चुके थे. डीटीओ ने कहा कि उन्होंने ओवर लोडिंग वाहन के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके कारण सुनियोजित तरीके से इस धंधे से जुड़े गिरोह ने उन पर जानलेवा हमला किया है.

Next Article

Exit mobile version