बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय में चलंत लोक अदालत आयोजित, 396 वादों का हुआ निष्पादन
बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. जहां इस चलंत लोक अदालत में सैकड़ों सुलहनीय वादों को सुनवाई की गयी.
बहादुरगंज.बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा अधिकार की पहल पर गुरुवार को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक दिवसीय चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. जहां इस चलंत लोक अदालत में सैकड़ों सुलहनीय वादों को सुनवाई की गयी. इससे पहले अवकाश प्राप्त प्रधान न्यायाधीश सह चलंत न्यायालय के न्यायिक सदस्य बलराम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर अधिवक्ता सदस्य प्रमोद मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य जय प्रकाश सिंह , बीडीओ सुरेन्द्र तांती एवम पंचायत राज पदाधिकारी पीयूष चौधरी सहित विधिक सेवा प्राधिकार के कई कर्मी साथ थे. इस दौरान चलंत लोक अदालत में कुल 396 वादों की सुनवाई हुई एव इनका निष्पादन किया गया. मौके पर ही सेवानिवृत न्यायाधीश बलराम सिंह ने सर्वप्रथम आमलोगों को चलंत अदालत के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि चलंत अदालत आम जनता की न्यायिक सेवा के लिये है, जो आम लोगों के बीच पहुंचकर हर प्रकार के सुलहनीय मामलों का निपटारा करने में सक्षम है. चलंत लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों जैसे बैंक ऋण, बिजली बिल, श्रमवाद, दाखिल खारिज के अलावे व्यवहार न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के वादों का निपटारा संभव है. इस अदालत की बड़ी खासियत यह है कि सुविधा के साथ – साथ ही यहां लोगों को किसी भी तरह की आर्थिक नुकसान होने की कहीं कोई गुंजाइश ही नहीं है. इससे पहले बीडीओ सुरेन्द्र तांती ने चलंत लोक अदालत के कार्यों की चर्चा की एवं प्रदत्त सुविधाओं के बीच उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं वादी – प्रतिवादी से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की. इस दौरान पंचायती राज के दर्जनों जनप्रतिनिधि एवम अलग – अलग मामले के वादी – प्रतिवादी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है