अपहरण कर बेच दी गयी पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार
किशनगंज: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गाछपाड़ा निवासी एक शादीशुदा महिला का दो युवकों द्वारा जबरन अपहरण कर लिये जाने व मात्र दो लाख में उसका सौदा जिस्म के सौदागरों से कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब दिल्ली की बदनाम गलियों से फरार […]
किशनगंज: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गाछपाड़ा निवासी एक शादीशुदा महिला का दो युवकों द्वारा जबरन अपहरण कर लिये जाने व मात्र दो लाख में उसका सौदा जिस्म के सौदागरों से कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामले का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब दिल्ली की बदनाम गलियों से फरार होकर पीड़िता सीधे स्थानीय न्यायालय जा पहुंची तथा मामले के आरोपियों की शिकायत दर्ज करा दी.
न्यायालय के आदेश के बाद महिला थाना पुलिस ने पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए स्थानीय सदर अस्पताल भेज दिया. जहां पीड़िता ने बताया कि 12 वर्ष पूर्व उसकी शादी पश्चिम बंगाल के धरमपुर में हुई थी, परंतु शादी के बाद से वह मां नहीं बन सकी थी. गत दिसंबर माह में जब वह गाछपाड़ा स्थित मायके आयी थी तो पहड़कट्टा निवासी मुसर्रफ ने लोहाडांगा निवासी अपने मित्र जमील के साथ मिल कर उसका अपहरण कर लिया.
इसके पश्चात दोनों अपहरणकर्ता उसे जबरन दिल्ली ले गये व कई दिनों तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. तत्पश्चात उन लोगों ने महज दो लाख रुपये में उसे जिस्म की मंडी में बेच दिया, जहां से विगत दिनों मौका पाकर वह भाग कर घर पहुंची.