अपनों को देख खुशी से छलकी आंखें
पोठिया (किशनगंज): नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप में फंसे किशनगंज जिले के लोगों का आना बुधवार को भी जारी रहा. भूकंप में सुरक्षित बचे अपनों के आने के इंतजार में काकरभिट्ठा (नेपाल) पर अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री नौशाद आलम, सांसद जिला प्रतिनिधि प्रो शफी, उपप्रमुख मो जाकिर, मुखिया प्रतिनिधि नईमुल हक, ठाकुरगंज सीओ अनूप कुमार त्रिपाठी, ठाकुरगंज […]
जैसे ही नेपाल बस चिनारी कारकरभिट्ठा पहुंचा तो वहां खड़े सब लोग बस की ओर दौड़े. बस पर सभी 320 लोगों को सुरक्षित देख मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली और लोगों से हाल-चाल जाना. बस पर बैठे त्रसदी का सामना करने वाले लोगों को ने इंतजार करते मंत्री व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी को देखते ही खुशी से उनकी आंखे छलक उठी. उधर नेपाल प्रशासन ने भी हर संभव मदद के लिए तैयार दिखे.
नेपाल की त्रसदी से विभिन्न स्थानों पर फंसे 320 लोगों को चार बसों में भर कर बुधवार को प्रशासन द्वारा पांच सबों द्वारा काकरभीट्ठा के रास्ते चिचुआबाड़ी परिजनों तक पहुंचाया गया. यहां बता दे कि मंगलवार को 40 मजदूर स्वयं घर पहुंचे गये थे. जबकि 320 लोग में जिसमें 15 बच्चे 38 महिलाएं भी शामिल हैं. जिसे जिलाधिकारी के आदेशानुसार पोठिया सीओ संजय कुमार, थानाध्यक्ष मो सज्जाद हुसैन काकरभीट्ठा पहुंच पांच बसों की अगुवाई की और बीरतामोड़ के रास्ते से चिचुआबाड़ी लाया गया. मौके पर शाहनवाज आलम, नसीम अख्तर, मुखिया प्रतिनिधि नईमुल हक, नेपाल डीएसपी अजरुन आदि उपस्थित थे.