भूकंप पीड़ितों को भेजी राहत सामग्री

किशनगंज: नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को भेजी गयी. राहत सामग्री ट्रकों को रवाना करते जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में नेपाल के लोगों की मदद की आवश्यकता है. इसके लिए सबों को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 9:15 AM
किशनगंज: नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा शनिवार को भेजी गयी. राहत सामग्री ट्रकों को रवाना करते जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि संकट की इस घड़ी में नेपाल के लोगों की मदद की आवश्यकता है. इसके लिए सबों को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए. इससे पहले डीएम श्री पराशर ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री से लदे चार ट्रकों को नेपाल के रवाना किया. उन्होंने कहा कि राहत सामग्री रक्सौल भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि पहली खेप में एक लीटर मिनरल वाटर की 30 हजार बातले भेजी गयी है.

चार पांच दिनों के बाद भोजन सामग्री लेकर ट्रकों का दूसरा जत्था भी रवाना किया जायेगा. वहीं एसपी राजीव रंजन ने कहाकि ट्रकों को सुरक्षित भूकंप राहत शिविर तक पहुंचाने के लिए तीन सदस्यीय भूकंप राहत दल के साथ स्काट पार्टी भी साथ-साथ रहेंगे. उन्होंने इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी को मदद करने वाले व्यापारी समुदाय के जुगल किशोर तोषणीवाल, प्लाईवुड एसोसिएशन, हीरो मोटर्स सह जेडीएम मोटर्स के मालिक एवं दफ्तरी टी स्टेट, राजबाड़ी एवं होंडा मोटर्स के प्रोपराइटर का साधुवाद करते हुए कहा कि मुसीबत में फंसे लोगों के लिए जिले के सभी लोग जिस प्रकार खड़े हो गये है उससे जाहिर है कि यहां की धरोहर व संस्कृति में मानवता बसी हुई है. उन्होंने कहा कि नेपाल में पानी की काफी किल्लत है.

जिसकी भरपाई करने का यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है. डीएम ने कहा कि जिला के सभी विभाग के अधिकारी व कर्मी भी अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला लिया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, उपविकास आयुक्त संजय कुमार, अपर समाहर्ता वीरेंद्र कुमार मिश्र, एसडीओ महेश कुमार दास, सचिव प्रो यु एन सिन्हा, समाज सेवी राम अवतार जालान, गौरी शंकर अग्रवाल, त्रिलोक चंद जैन, उतम मितल, मनीष जालान, राज करण दफ्तरी, सुनील दफ्तरी, अनिल अग्रवाल, भागचंद जैन, जिप सदस्य इमरान आलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version