Loading election data...

41 वीं किसान संवाद सह पशुचिकित्सा शिविर में 42 पशुओं की हुई स्वास्थ्य जांच

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के द्वारा शुक्रवार को रायपुर में 41 वीं किसान संवाद सह पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 8:38 PM

पोठिया. पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, अर्राबाड़ी के द्वारा शुक्रवार को रायपुर में 41 वीं किसान संवाद सह पशुचिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य पशुपालकों के द्वार पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना एवं पशुपालन से संबंधित समस्या से अवगत होकर उसके निराकरण का प्रयास करना है. इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. अजय राय, सह प्राध्यापक, पशुचिकित्सा सूक्ष्मजीव विज्ञान विभाग ने बताया कि किसान संवाद सह पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन महाविद्यालय डीन डॉ. चंद्रहास के दिशा-निर्देशन में किया गया. इस दौरान लगभग 10 पशुपालक परिवारों से उनके द्वार पर संपर्क कर पशुपालन से संबंधित वैज्ञानिक गतिविधियों एवं पशुपालन महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई. इस अवसर पर आयोजित पशु चिकित्सा शिविर में 19 पशुपालकों के 42 छोटे-बड़े जानवरों में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया. शिविर में बीमारियों के निदान से संबंधित दवाइयों तथा खनिज तत्वों, कृमिनाशक दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया. शिविर में बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित रहे एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के द्वारा आयोजित जागरुकता कार्यक्रम की सराहना की. पशुपालकों के लिए आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के 16 वैज्ञानिक एवं 3 इंटर्न छात्रों ने योगदान दिया. किसान संवाद के सफल आयोजन पर डीन डॉ. चंद्रहास ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version