करुणा, क्षमा, परोपकार की भावना को भूलते जा रहे हैं हम : अनिल
किशनगंज: जीबीएम स्कूल में करूणावतार गौतम बुद्ध की जयंती परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महात्मा बुद्ध के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही जयंती समारोह आरंभ हुआ. अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान उन्होंने आज के कर्म संकुल एवं भाग […]
किशनगंज: जीबीएम स्कूल में करूणावतार गौतम बुद्ध की जयंती परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महात्मा बुद्ध के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया. इसके साथ ही जयंती समारोह आरंभ हुआ. अपने संक्षिप्त भाषण के दौरान उन्होंने आज के कर्म संकुल एवं भाग दौड़ के जीवन में महात्मा बुद्ध की प्रासंगिकता को अत्यधिक महत्वपूर्ण बताया.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आज विश्व मानव में जिस तरह अर्थ लोलुपता और स्वार्थ पर उत्तरोत्तर बढ़ता जा रहा है इससे आमआदमी उच्च मानवीय मूल्यों यथा करूणा, दया, क्षमा एवं परोपकार इत्यादियों को भूलते जा रहे है. ेसे में महात्मा बुद्ध का व्यक्तित्व हमारे लिए पूर्ण रूपेण प्रासंगिक है.
समारोह में उपस्थित अतिथियों ने बुद्ध के उपदेशों, आदर्शो एवं सादगी तथा सच्चई को अपने पर बल दिया. विद्यालय के प्रशासक अतुल कुमार रोशन ने भी महात्मा बुद्ध के बताये रास्ते पर चलने तथा जीवन में हिंसा, क्रोध, झूठ एवं अकर्मण्याता दूर करने का आह्वान किया. इस अवसर पर सुबह नौ बजे चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें संदीप कुमार प्रथम, जतीन द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर कुमार कुर्ति ने कब्जा जमाया. शतरंज प्रतियोगिता में नजरना प्रवीण प्रथम, नीतू कुमारी द्वितीय एवं प्रियंका भारती तृतीय स्थान प्राप्त किया.