चार करोड़ की हेरोइन जब्त

* जवानों ने एक तस्कर को किया गिरफ्तारठाकुरगंज : पूर्णिया से गलगलिया आ रही ऐतियाना एक्सप्रेस बीआर11 डी-1557 बस में बुधवार देर शाम एसएसबी 36वीं बटालियन के जवानों ने छापेमारी कर 5 पाउंड हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हेरोइन की अनुमानित कीमत चार करोड़ बतायी जाती है. जब्त हेरोइन के पैकेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

* जवानों ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
ठाकुरगंज : पूर्णिया से गलगलिया आ रही ऐतियाना एक्सप्रेस बीआर11 डी-1557 बस में बुधवार देर शाम एसएसबी 36वीं बटालियन के जवानों ने छापेमारी कर 5 पाउंड हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. हेरोइन की अनुमानित कीमत चार करोड़ बतायी जाती है. जब्त हेरोइन के पैकेट पर मेड इन अफगानिस्तान अंकित है.

एसएसबी के जवानों ने अपने इस ऑपरेशन को किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर अवस्थित नुनधारा गेट के पास अंजाम दिया. जो ठाकुरगंज शहर से मात्र दो किमी दूर अवस्थित है. इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि बस जैसे ही महानंदा पुल से ठाकुरगंज की ओर बढ़ी एसएसबी जवानों ने बस को घेर लिया तथा सघन छानबीन प्रारंभ कर दी. इस दौरान बस के पिछले हिस्से में लगे एक अटैची को जब्त कर लिया.

तलाशी के दौरान अटैची से चार पाउंड हेरोइन बरामद किया गया. वहीं इसी दौरान एसएसबी जवानों ने वायसी निवासी लगभग 20 वर्षीय मो मोईन को हेरोइन के तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. यात्रियों के अनुसार आरोपी युवक पूर्णियां जिला अंतर्गत वायसी थाना स्थित कमरवां गांव निवासी है. जबकि वह ठाकुरगंज पेट्रोल पंप स्थित एक गैरेज में काम करता है.

बुधवार देर शाम वह वायसी से उक्त बस पर सवार होकर गलगलिया जा रहा था. जहां से उसे नेपाल जाना था. वहीं एसएसबी हेड क्वार्टर में रानीडांगा डीआईजी एके मल्लिक खुद आरोपी युवक से पूछताछ कर रहे है. एसएसबी 36 बटालियन के डिप्टी कमांडोंट विकास कुमार ने हेरोइन के साथ युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि की है तथा पूछताछ उपरांत गिरोह के उद्भेदन किये जाने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version