नप के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म

* वार्ड पार्षदों की बैठक में उठा तालाबंदी व गंदगी फेंकने का मामलाकिशनगंज : नप कार्यालय में सफाई कर्मियों द्वारा गंदगी फेंकने व तालाबंदी किये जाने को लेकर नप वार्ड पार्षदों ने बुधवार को बैठक की. नप अध्यक्ष की अनुपस्थिति में नप उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी वार्ड पार्षदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

* वार्ड पार्षदों की बैठक में उठा तालाबंदी व गंदगी फेंकने का मामला
किशनगंज : नप कार्यालय में सफाई कर्मियों द्वारा गंदगी फेंकने व तालाबंदी किये जाने को लेकर नप वार्ड पार्षदों ने बुधवार को बैठक की. नप अध्यक्ष की अनुपस्थिति में नप उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी वार्ड पार्षदों ने एक स्वर से सफाई कर्मियों के इस रवैये को अशोभनीय एवं शर्मनाक बताया.

इधर, नियमित सफाई कर्मियों के द्वारा ऐसी हड़ताल नहीं करने की बात कहते हुए हड़ताल वापस ले लिया गया. पार्षदों की बैठक में उपाध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सफाई कर्मियों का यही रवैया रहा तो बोर्ड में प्रस्ताव पास कर सफाई कार्य स्वयं सेवी संस्था को सुपुर्द कर दिया जायेगा. वार्ड पार्षदों में अजय साह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकरर विरोध धरना प्रदर्शन व हड़ताल करना इनका अधिकार है, परंतु कार्यालय में तालाबंदी किया जाना बेहद शर्मनाक है.

बैठक में वार्ड पार्षद मो अब्दुला, प्रमिला तिवारी, विलकिश फातमा, देवेन यादव, कलीमुद्दीन, मीनाक्षी दास, रिजवाना खातून, मो फारूक आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version