पुलिस ने मामले की सत्यता की जांच के लिए सोमवार को उसे 164 के बयान व चिकित्सीय जांच के लिए किशनगंज भेज दिया. जहां पीड़िता ने खुद के अपहरण की बात को बेबुनियाद बताते हुए मामले के आरोपी कार्तिक दास पिता बाबू लाल एलआरपी चौक निवासी को भी बेकसुर बताया. उसने बताया कि पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह ठाकुरगंज स्थित अपने सहेली के घर चली गयी थी.
झूठा निकला अपहरण का मामला
किशनगंज . पति द्वारा अपनी ब्यूटी पार्लर संचालिका पत्नी के आचरण पर संदेह कर उसे लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाये जाने के बाद पत्नी के घर छोड़ कर अन्यत्र चले जाने तथा पति द्वारा पड़ोस के शादीशुदा व दो बच्चों के पिता के विरुद्ध अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने के मामले […]
किशनगंज . पति द्वारा अपनी ब्यूटी पार्लर संचालिका पत्नी के आचरण पर संदेह कर उसे लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाये जाने के बाद पत्नी के घर छोड़ कर अन्यत्र चले जाने तथा पति द्वारा पड़ोस के शादीशुदा व दो बच्चों के पिता के विरुद्ध अपनी पत्नी का अपहरण कर लेने के मामले का पटाक्षेप उस वक्त हो गया जब पीड़िता स्वयं थाने जा पहुंची और पुलिस के समक्ष सच्चई बयान किया. घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है