जैन मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी, प्राथमिकी दर्ज

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक जैन मंदिर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने भगवान महावीर सहित अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी कर ली. पुलिस इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले पर जानकारी देते हुए ठाकुरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 4:21 PM

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित एक जैन मंदिर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने भगवान महावीर सहित अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी कर ली. पुलिस इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

इस मामले पर जानकारी देते हुए ठाकुरगंज थाना के प्रभारी श्रीराम चौधरी ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बीती देर रात्रि में दिगंबर जैन मंदिर के मुख्य द्वार के सात तालों को गैस कटर से काटकर वहां से तीन मूर्तियां चुरा लीं. उन्होंने बताया कि वर्ष 1978 में बने ठाकुरगंज जैन मंदिर में उन मूर्तियों को भागलपुर से लाकर स्थापित किया गया था. इस संबंध में ठाकुरगंज थाना में मंदिर संचालक राकेश जैन द्वारा अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version