होमगार्ड की हड़ताल जारी दो घंटे जाम रहा एनएच

किशनगंज: पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई के सदस्य बुधवार को स्थानीय बस स्टैंड के समीप एन एच 31 को जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप्प कर दिया. नतीजतन एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और सड़क मार्ग होकर लंबी यात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:32 AM

किशनगंज: पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ की जिला इकाई के सदस्य बुधवार को स्थानीय बस स्टैंड के समीप एन एच 31 को जाम कर आवागमन को पूरी तरह ठप्प कर दिया. नतीजतन एनएच के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और सड़क मार्ग होकर लंबी यात्र पर निकले यात्री भीषण गर्मी से हलकान होते रहे. वहीं आंदोलनकारी तेज धूप की परवाह न करते हुए भी जाम स्थल पर डटे रहे और जम कर सरकार विरोधी नारे लगाये.

हालांकि इस दौरान स्थानीय प्रशासन भी चुस्त दुरूस्त नजर आया. एसडीपीओ मो कासीम व टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए दल बल के साथ घटना स्थल पर मौजूद थे. आंदोलनकारियों को एसडीओ मो शफीक ने समझा बुझा कर जाम हटाने का भरपुर प्रयास किया. परंतु आंदोलन कारी टस से मस नहीं हुए.

जिलाध्यक्ष चंद्र कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिला और उन्हें अपनी मांगों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. जिला पदाधिकारी द्वारा गृह रक्षा वाहिनी के मांगों की जानकारी फैक्स द्वारा मुख्यमंत्री को दिये जाने के बाद आंदोलन कारियों ने सड़क जाम हटाया.

Next Article

Exit mobile version