किशनगंज.बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय, किशनगंज के तत्वाधान में शुक्रवार को पूर्वाहन 10ः30 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला प्रारंभ हुआ, जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज जिला, सहायक निदेशक (नियोजन) भरत जी राम, श्रम अधीक्षक राम विलास राम , प्राचार्य मारवाड़ी काॅलेज, लीड बैंक मैनेजर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. नियोजन मेले में कुल बीस कंपनियों के स्टाॅल तथा 10 विभागीय स्टाॅल लगाये गये थे. मेले में कुल 1319 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए. विभिन्न पदों हेतु कुल- 857 अभ्यर्थियों का बायो डाटा प्राप्त किया गया. उनमें से 455 आवेदकों को शार्टलिस्ट किया गया, एवं विभागीय स्टाॅल द्वारा आवेदकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को स्टडी किट प्रदान किया गया. इस नियोजन मेले के सफल आयोजन में जिला नियोजनालय कर्मी अभिजीत चन्द्र डे, सुमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, छोटु साह, मसरूफ अनवर, बलराम पासवान एवं अन्य सभी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है