सिर्फ आश्वासन ही मिला, सड़क निर्माण के लिए नहीं हुई पहल
कोचाधामन(किशनगंज): प्रखंड के सबसे बड़ी मंडी विशनपुर बाजार की लाइफ लाइन कही जाने वाली आरईओ विशनपुर-चोपड़ा बखाड़ी सड़क जजर्र होने से आवाजाही में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्षो पूर्व सड़क का पक्कीकरण हुआ था परंतु आज सड़क की इतनी बदतर स्थिति है कि जगह जगह गड्ढा व पूरे पीच उखड़ […]
कोचाधामन(किशनगंज): प्रखंड के सबसे बड़ी मंडी विशनपुर बाजार की लाइफ लाइन कही जाने वाली आरईओ विशनपुर-चोपड़ा बखाड़ी सड़क जजर्र होने से आवाजाही में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्षो पूर्व सड़क का पक्कीकरण हुआ था परंतु आज सड़क की इतनी बदतर स्थिति है कि जगह जगह गड्ढा व पूरे पीच उखड़ कर बाहर आ गया है लोग पैदल चल कर आवश्यकता की पूर्ति के लिए विशनपुर बाजार पहुंच जाते है, परंतु शाम होते ही उक्त सड़क से वापस होने के लिए चिंतित हो उठते है.
दो पहिया वाहन तो किसी प्रकार चलते हैं परंतु चार पहिया वाहन के लिए अभिशाप बना हुआ है. गौरतलब है कि उक्त सड़क से कोचाधामन प्रखंड व पूर्णिया, अररिया जिले के दर्जनों पंचायत के लोगों का विशनपुर बाजार पहुंचने का मुख्य मार्ग है. जो चोपड़ा बखाड़ी से विशनपुर को जोड़ती है.
इस बदतर स्थिति के बावजूद प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया. व्यापारी कमल किशोर अग्रवाल, अशोक जैन, मुन्ना, अजय आर्या, उपमुखिया मुकेश सिंघल, पप्पू सिंह एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क मरम्मती करने के साथ साथ पक्कीकरण की मांग की है.