किशनगंज पहुंचे शाहनवाज हुसैन, कहा तेजी से बढ़ रहा है अपराध
किशनगंज: लालू-नीतीश राज में किशनगंज सहित पूरे सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जंगल राज टू में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है. अपराधी निडर होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ये बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही. गुरूवार को […]
किशनगंज: लालू-नीतीश राज में किशनगंज सहित पूरे सूबे में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जंगल राज टू में कानून व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है. अपराधी निडर होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ये बातें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही. गुरूवार को किशनगंज के एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अतिथि गृह व बहादुरगंज में आयोजित कार्यक्रम में श्री हुसैन ने कहा कि बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर भाजपा चुप नहीं बैठेगी.
दिन दहाड़े बैंक डकैती, चोरी,लूट, हत्या की घटनाएं घटित हो रही है और पुलिस अधिकारी फोटो खिंचवाने में मस्त है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि उन्हें सत्ताधारी लोगों का संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में भाजपा, लोजपा और रालोसपा गठबंधन की सरकार बननी तय है. श्री हुसैन ने कहा कि अभी लालू और नीतीश का शीत युद्ध चल रहा है. इन दोनों की महत्वाकांक्षा है किसी तरह से सत्ता पाना. उन्होंने कहा कि दोनों एक होकर लड़ेंगे तब भी हारेंगे और मिलकर लड़ेंगे तो हम हरायेंगे.
भाजपा को मुसलिमों के विकास की चिंता
श्री शाहनवाज ने कहा कि भाजपा को मुसलिमों के हितों की चिंता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है. भाजपा हमेशा मुसलमानों के साथ रही है. कांग्रेस मुसलमानों को अपना वोट बैंक समझती रही. इस समाज के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया. किशनगंज एएमयू सेंटर को फंड रिलीज नहीं किया ताकि यह मुद्दा जिंदा रहे और हम वोट की राजनीति करते रहें. भाजपा की सरकार आते ही फंड रिलीज हो गयी और चाहर दीवारी का काम भी शुरू हो गया. अभी विधान परिषद का चुनाव है. डॉ दिलीप जायसवाल भाजपा के उम्मीदवार है. वे प्रचार के लिए खुद प्रखंडों का दौरा करेंगे. मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, राजेश्वर वैद, त्रिलोक चंद्र जैन व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
मोदी के शासन काल में दलाली प्रथा खत्म : डॉ दिलीप
मौके पर विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि मोदी सरकार में दलाल बिचौलिये अब धीरे धीरे बेरोजगार होने के कगार पर है. दरअसल केंद्र की सारी योजना की राशि व सब्सिडी सीधे अब धीरे धीरे लाभुकों के खाते में जमा होना शुरू हो चुकी है. जन धन, बीमा योजना, अटल पेंशन के अलावे गैस सब्सिडी की राशि सीधे लाभुक के खाते में ट्रांसर्फर जैसी स्कीम मोदी सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धि है. उधर कालेधन जैसे गंभीर प्रकरण में भी धीरे धीरे नामचीन लोगों के सामने आने शुरू हो गये है. इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह ने भी चाय पर चर्चा के क्रम में मोदी सरकार की उपलब्धि के बारे में बताया.