सीडीपीओ पर फेंका सरसों का तेल, लोगों ने पकड़ा
ठाकुरगंज (किशनगंज) . ठाकुरगंज सीडीपीओ दर्शना कुमारी पर सरसों तेल छिड़कने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार शाम की है. सीडीपीओ किराना का सामान लेने ठाकुरगंज मुख्य बाजार स्थित घनश्याम गाड़ोदिया के दुकान पर पहुंची. सामान की खरीदारी कर वापस अपने चार पहिये वाहन में बैठने ही जा रही थी कि प्रखंड के […]
ठाकुरगंज (किशनगंज) . ठाकुरगंज सीडीपीओ दर्शना कुमारी पर सरसों तेल छिड़कने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार शाम की है. सीडीपीओ किराना का सामान लेने ठाकुरगंज मुख्य बाजार स्थित घनश्याम गाड़ोदिया के दुकान पर पहुंची. सामान की खरीदारी कर वापस अपने चार पहिये वाहन में बैठने ही जा रही थी कि प्रखंड के कनकपुर पंचायत के गोथरा निवासी अजीमुद्दीन ने सीडीपीओ पर सरसों का तेल छिड़क दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.
तुरंत स्थानीय लोगों के सहयोग से उस व्यक्ति को पकड लिया. इधर घटना की सूचना दूरभाष पर पुलिस को दी. सीडीपीओ ने पूरे मामले में ठाकुरगंज थाना में तैलीय पदार्थ फेंक कर महिला का अस्मिता भंग करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. वहीं मामले को सुलझाने का प्रयास भी शुरू हो चुका है. थाना परिसर में समाचार प्रेषण तक नेताओं की भीड़ लग गयी.
’’साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में कुछ व्यक्तियों का निजी स्वार्थ पूरा नहीं हो पा रहा है. हो सकता है वैमनस्यता की भावना से क्षति पहुंचाने की नीयत से जहरीला पदार्थ फेंकने का प्रयास किया गया हो.
दर्शना कुमारी, सीडीपीओ