पैक्स चुनाव : अध्यक्ष पद पर 49 व सदस्य पद के लिए 112 लोगों ने किया नामांकन

पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन दिन प्रखंड के विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 10:46 PM

कोचाधामन. पैक्स चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन के दूसरे दिन दिन प्रखंड के विभिन्न पैक्स के अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वहीं विभिन्न पैक्स अध्यक्ष के पद के लिए 49 प्रबंधन समिति के सदस्य पदों के लिए 112 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्रीराम पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद पर प्रखंड के कैरीबीरपुर से एक, बिशनपुर से तीन, हल्दीखोड़ा से दो, मचकुडी से एक, सुन्दरबाड़ी से दो, कोचाधामन से दो, काठामाठा से एक, भागल एक, मोधो से एक, गरगांव से तीन, बड़ीजान से दो, मजगमा से दो, डेरामारी से दो, बगलबाड़ी से दो, बुआलदह से तीन, कमलपुर से तीन, नजरपुर से एक, हिम्मतनगर से दो लोगों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा भरा. समान्य सदस्य कोटि के पदों के लिए पुरुष 38 व महिला 28, अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति कोटि के लिए अन्य नौ महिला नौ अत्यंत पिछड़ी कोटि अन्य 12 व महिला 09 पिछड़ी जाति अन्य कोटि के लिए चार महिला व तीन लोगों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं नामांकन का दूसरा दिन सुंदरबाड़ी से पूर्व मुखिया साकेब आलम, बिशनपुर से नासिर आलम, कमलपुर से तारिक आलम मोधो से शगुफ्ता अस्मत, मजगामा से सरफराज आलम, कैरीबीरपुर से मुजफर आलम,गरगांव से खुशनुमा बेगम, कोचाधामन से नजर इमाम, बुआलदह से जुनैद आलम, डेरामारी से नसरे आलम, हिम्मतनगर से मुसबिर उर्फ बाबू, व महबूब आलम, नजरपुर से फिरोज अलम ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं शांति पूर्वक नामांकन प्रक्रिया से संपन्न करे को लेकर प्रशासन की ओर समुचित व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version