4929 लीटर शराब जब्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार

बहादुरगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोमवार को एक तेल टैंकर से चार हजार 929 लीटर 750 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 11:05 PM

बहादुरगंज. बहादुरगंज पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सोमवार को एक तेल टैंकर से चार हजार 929 लीटर 750 मिलीलीटर विदेशी शराब जब्त की है. वहीं दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. तस्करों ने शराब को चालाकी से टैंकर में बने एक तहखाने में छिपा रखा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी-बहादुरगंज 327 ई के रास्ते से हाजीपुर जा रही तेल टैंकर में शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सोमवार की सुबह एनएच 327 ई पर बहादुरगंज-ठाकुरगंज मार्ग पर पीछा करते हुए राजस्थानी ढावा के समीप इंडियन ऑयल की बीआर 09 एच-4417 नंबर की टैंकर को जब्त कर लिया.

टैंकर में भरा था शराब का कार्टून

टैंकर की तलाशी लेने पर पुलिस को इसमें दर्जनों कार्टून विदेशी शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि टैंकर के अंदर अवैध शराब के सभी कार्टूनों को प्लास्टिक में पैक कर ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर टैंकर के चालक अभिषेक कुमार पिता बिनोद राय तथा उप चालक हरिचरण राय पिता हरेन्द्र राय दोनों ही हाजीपुर के निवासी हैं. मामले में बहादुरगंज पुलिस थाना कांड संख्या 348/24 दर्ज कर आगे की कारवाई में जुट गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि शराब कहां से लायी गयी थी, किसने मंगवायी थी.

शराब तस्करों के अनोखे तरीकों को उजागर कर रही पुलिस

शराब तस्करों द्वारा अपनाए जा रहे नए-नए तरीकों को पुलिस उजागर करती है. तस्कर शराब की तस्करी के लिए अब तेल टैंकर जैसे वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि पुलिस को शक न हो. हालांकि, पुलिस की सक्रियता के कारण तस्करों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है. पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version