लालू के नेतृत्व में ही चलेगी पार्टी : तस्लीम

किशनगंज: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता तसलीम उद्दीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के नेतृत्व में ही राजद पहले की तरह मजबूती के साथ संचालित होता रहेगा. बुधवार को अपने किशनगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री तस्लीम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2013 11:53 PM

किशनगंज: पूर्व केन्द्रीय मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता तसलीम उद्दीन ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के नेतृत्व में ही राजद पहले की तरह मजबूती के साथ संचालित होता रहेगा. बुधवार को अपने किशनगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में श्री तस्लीम ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के जेल चले जाने से पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. उन्हीं के नेतृत्व में पार्टी आगामी चुनाव की तैयारी में जुटी है. पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को एक सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है. पार्टी के हालिया प्रदर्शन तथा लालू प्रसाद की जन सभाओं में जुटती भीड़ इस बात का संकेत करती है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन तय है. मुङो पूरी उम्मीद है कि माननीय उच्च न्यायालय से लालू प्रसाद यादव को अवश्य रिहा किया जायेगा. कार्यकर्ताओं को ऐसे नेताओं से सावधान रहने की आवश्यकता है जो वर्तमान परिस्थिति को अपने पक्ष में भुना कर अपनी राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं. इस मौके पर युवा नेता इंतखाब आलम बबलू, शकील अहमद, उस्मान गनी, मो फकरे, विष्णु कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version