प्रमुख ने मांगी रंगदारी
भरगामा: चंदन अभिषेक नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी ने भरगामा प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु पर कथित रूप से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर उनके सहयोगी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भरगामा थाना में एक आवेदन दिया है. बताया जाता है कि कुशमौल गांव में चंदन अभिषेक नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री योजना […]
भरगामा: चंदन अभिषेक नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी ने भरगामा प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु पर कथित रूप से रंगदारी मांगने व नहीं देने पर उनके सहयोगी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भरगामा थाना में एक आवेदन दिया है. बताया जाता है कि कुशमौल गांव में चंदन अभिषेक नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा है. कंपनी के कर्मी झारखंड निवासी मो तसलीम ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. इधर आवेदन मिलने के बाद भरगामा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. हालांकि प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने मामले को झूठा व मनगढ़ंत करार दिया है. श्री तसलीम ने थाना में दिये अपने आवेदन में कहा है कि 30 सितंबर को वे अररिया गये थे. वहीं पर प्रमुख दिव्यप्रकाश यादवेंदु अपने एक सहयोगी संतलाल यादव के साथ अररिया में ही मिले. अपने आवेदन में तसलीम ने कहा कि अररिया में प्रमुख ने रोक कर उनसे एक लाख रुपये की मांग की, जिस पर वे अपने मालिक से मिलने की बात कह अपने काम में चले गये. इसी बीच मंगलवार को वे जब साइड पर काम करवा रहे थे तो पहले संत लाल यादव ने अपने मोबाइल से उन से रंगदारी की मांग की व बाद में साइड पर आकर उनके साथ मारपीट करने लगे. इधर प्रमुख ने कहा कि कुशमौल में बन रहे सड़क की गुणवत्ता काफी घटिया है. इसको लेकर वे वरीय पदाधिकारी को पत्र भी लिख चुके हैं. इसी के चलते उन्हें एक राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने रंगदारी मांगने के आरोप के बेबुनियाद बताया है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामदेव यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.