डीलरों ने ही भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करते हुए एमओ की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. डीलर जब यह कहते थे कि वे लोग गड़बड़ी व कालाबाजारी नहीं करना चाहते है. उन्हें मिलने वाली निर्धारित कमीशन से ही संतुष्ट रहना चाहते हैं, परंतु पदाधिकारी ही उन्हें गड़बड़ी और कालाबाजारी करने पर मजबूर करते है. लेकिन कल तक उनकी बातों पर शायद ही कोई विश्वास करता लेकिन इस प्रकरण में सब कुछ बयां कर दिया है. एक डीलर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पूर्व में खाद्यान्न आवंटन में 10 रुपये प्रति क्विंटल एमओ साहब लेते थे. डीएम श्री पराशर जैसे ही एमओ के कमरे में घुसे उसकी बोलती बंद हो गयी. वहां पहले से मौजूद वैसे डीलर जो एमओ के एजेंट के रूप में काम करते थे. उन लोगों ने घुस के रुपये को बिस्तर के नीचे, बाथरूम में, बाथ रूम में रखे स्टूल के नीचे छिपा कर रख दिया. इसके अलावा प्रमोद कुमार नामक एक डीलर कुछ रुपये लेकर फरार होने में भी सफल हो गया.
Advertisement
एमओ की गिरफ्तारी . घूस की राशि बढ़ने के बाद डीलरों ने की थी शिकायत
किशनगंज: कोचाधामन एमओ द्वारा डीलरों से रिश्वत लेने के खुलासे के बाद जिले में आपूर्ति विभाग के कार्यकलाप पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हो गया है. अक्सर अधिकांश मामले में डीलरों पर ही चोरी व कालाबाजारी का आरोप लगता रहा है. परंतु कोचाधामन एमओ की गिरफ्तारी प्रकरण में पदाधिकारियों के भ्रष्ट आचरण की पोल खुली है. […]
किशनगंज: कोचाधामन एमओ द्वारा डीलरों से रिश्वत लेने के खुलासे के बाद जिले में आपूर्ति विभाग के कार्यकलाप पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हो गया है. अक्सर अधिकांश मामले में डीलरों पर ही चोरी व कालाबाजारी का आरोप लगता रहा है. परंतु कोचाधामन एमओ की गिरफ्तारी प्रकरण में पदाधिकारियों के भ्रष्ट आचरण की पोल खुली है.
किन-किन डीलरों से लिये गये थे कमीशन : शनिवार को पनासी पंचायत के डीलर जुल्फेकारूल हसनैन दो हजार रुपये, डीलर नेहा प्रवीण के प्रति सोहेल अहमद चार हजार रुपये, डीलर कौसरी बेगम के पति चार हजार रुपये, कोचाधामन पंचायत के डीलर मतीउर्रहमान तीन हजार रुपये, गड़गांव पंचायत के डीलर शकिला अंजुम के पति दो हजार रुपये, प्रकाश लाल दो हजार रुपये लेकर एमओ के पास पहुंचे. एमओ को दिये जाने वाला रुपयों का जेरॉक्स पहले ही करवा लिया गया था और इसकी प्रति विधायक व डीएम को दे दी गयी. डीलरों ने एमओ को रुपया देकर बातों में उलझाये रखा तभी विधायक एवं डीएम एमओ के आवास पर पहुंच गये और एमओ को धर दबोचा.
विधायक की शिकायत पर डीएम ने बनायी रणनीति
कोचाधामन प्रखंड के दर्जनों डीलर जदयू विधायक मुजाहिद आलम के पास पहुंचे. विधायक के पास रिश्वत के नये रेट का खुलासा करते हुए डीलरों ने एमओ व आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी व बाबुओं के अत्याचार से निजात दिलाने की गुहार लगायी. विधायक श्री आलम ने तत्काल डीएम को पूरे मामले की जानकारी दी. डीएम ने डीलरों से कहा कि जिस दिन एमओ को कमीशन पहुंचाने जायेंगे उन्हें सूचित करके जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement